बिलासपुर, नवंबर 2024/sns/अग्निवीर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर से 12 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। यह परीक्षा ऐसे अभ्यर्थियों के लिए है जिन्होंने माह अप्रैल-मई 2024 में सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) उत्तीर्ण कर लिया हो। दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों के ईमेल पर भेज दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें ईमेल पर प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है वे विभागीय वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, आधार से लिंक मोबाईल नंबर एवं विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा।