रायगढ़, नवम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में बाल ह्दय नि:शुल्क जांच शिविर घरघोड़ा एवं धरमजयगढ़ में आयोजित किया जा रहा है। धड़कन कार्यक्रम अंतर्गत 0-19 वर्ष तक के ऐसे चिन्हांकित बच्चे जिन्हें हृदय रोग के लक्षण है उनका सत्य साई अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग व इको की नि:शुल्क सुविधा प्रदान किया जा रहा है। जाँच पश्चात सत्य साई अस्पताल में बच्चों का नि:शुल्क इलाज/ऑपरेशन किया जायेगा। मौके पर डॉ योगेश साथे (एच.ओ.डी) पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी व डॉ.निखिल शुक्ला द्वारा बच्चो के लिये स्वास्थ्य सुविधा लाभ प्रदाय किया जा रहा है।
सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा में विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्क्रीनिंग उपचार व परामर्श दिया जा रहा है। जिनमें तेज धड़कन, वजन ना बढऩा, शरीर का नीलापन, बार-बार सर्दी-खांसी, सांस लेने में तकलीफ, स्तनपान करने पर पसीना आना जैसे लक्षण पाये जाने वाले बच्चों का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्क्रीनिंग व इको नि:शुल्क किया जा रहा है। आज विकासखंड घरघोड़ा के शिविर में कुल ओ.पी.डी.- 326 में कुल 100 बच्चो का इको स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 22 बच्चों की जाँच की पुष्टि की गई है। विकासखंड धरमजयगढ़ में कुल ओ.पी.डी. 106 बच्चो का जाँच किया गया जिसमें कुल 26 बच्चों का इको स्क्रीनिंग किया गया है। साथ ही दिव्यांग प्रमाणीकरण शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें कुल उपस्थित दिव्यांग की संख्या -146, प्रमाणित दिव्यांगजन-112,मेडिकल रेफर की संख्या-13, अन्य- 69, अस्थि बाधित-50,दृष्टि बाधित- 22 (ऑनलाइन हेतु 03),मानसिक – 29, श्रवण बाधित-11 हैं।
कुड़ेकेला शिविर में ग्रामीणों ने लिया स्वास्थ्य लाभ
विकासखंड धरमजयगढ़ के अंतर्गत (कुडेकेला) शिविर के दौरान आज कुल पंजीयन-281 जिसमें पुरूष पंजीयन-133, महिला पंजीयन-148, एन.सी.डी जाँच-233, सामान्य रोग-214, आयुष विभाग-85, क्षय रोग विभाग-29, कुष्ठ रोग विभाग 19 जिसमें संदिग्ध-01, दन्त रोग-48 मेडिसीन विभाग-249, नेत्र रोग विभाग-13, आयुष्मान कार्ड के नये कार्ड-12, कुल टेस्ट किये गये 193, पैथालॉजी जाँच-95 ब्लड समूह व ब्लड शुगर जाँच 89 कुल हीमोग्लोबिन जाँच 89 जिसमें 7 ग्रा.-01, कुल मलेरिया टेस्ट 24 किये गये है।