कलेक्टर ने सभी सम्मानित विभूतियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया
कवर्धा, नवम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राज्य अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती अदिति कश्यप, सुश्री छोटी मेहरा और श्री शिवकुमार चंद्रवंशी को कार्यालय में आमंत्रित कर बधाई एवं शुभाकामनाएं दी। कलेक्टर ने सभी सम्मानित विभूतियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया और उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए मुंह मीठा कराया। कलेक्टर श्री वर्मा ने तीनों को कबीरधाम जिले का मान बढ़ाने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि राज्य अलंकरण पुरस्कार प्राप्त करना न केवल व्यक्तिगत गौरव की बात है, बल्कि यह पूरे जिले के लिए भी गर्व का क्षण है। यह सम्मान आपके सतत परिश्रम, समर्पण और समाज के प्रति आपके योगदान का प्रतीक है। आपकी यह उपलब्धि जिले के अन्य नागरिकों और विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपकी इस सफलता पर गर्व महसूस करता है और आगे भी आपके प्रयासों में हर संभव सहयोग प्रदान करेगा।