बिलासपुर, नवंबर 2024/sns/जिले में तीन नये ग्राम पंचायतों के गठन से पांच ग्राम पंचायतों के वार्डों (निर्वाचन क्षेत्र) में बदलाव आया है। जिसका प्रारंभिक प्रकाशन जिला कलेक्टर द्वारा 28 अक्टूबर को किया गया था। ग्राम पंचायतों के वार्डों के निर्धारण का अंतिम प्रकाशन 6 नवंबर को कर दिया गया है। उप संचालक पंचायत ने बताया कि तखतपुर जनपद में विचारपुर एवं जोगीपुर तथा कोटा में बछालीखुर्द नये ग्राम पंचायत के रूप में गठित किये गये हैं।