छत्तीसगढ़

बस्तर ओलंपिक 2024

खेल प्रतिभाओं को निखारने, 10 नवंबर से विकासखंड स्तरीय होगा आयोजन

सुकमा, नवंबर 2024/sns/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के पहल पर बस्तर क्षेत्र के युवाओं को रचनात्मक और खेल प्रतिभा के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से बस्तर संभाग में ‘बस्तर ओलंपिक 2024’ का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन के मार्गदर्शन में यह आयोजन सुकमा, छिन्दगढ़, और कोण्टा विकासखंडों में निर्धारित तिथियों 10 नवंबर से 15 नवंबर 2024 पर आयोजन किया जाएगा। इसमें कबड्डी, बॉलीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्साकसी (महिला), बैडमिंटन, कराटे, फुटबॉल, तावा फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक और तीरंदाजी जैसे खेल शामिल होंगे।
प्रमुख आयोजन स्थल और तिथियाँ
विकासखंड सुकमा में 10 नवंबर 2024  को सुकमा, गोगला, झापरा, पुसपल्ली, भेलवापाल, बुड़दी,कोकरपाल में। 11 नवंबर 2024  को केरलापाल, रामाराम, चिकपाल, गोलाबेकुर, कोयाबेकुर,  पोंगाभेज्जी, बडेसट्टी, सिरसट्टी, फुलबगड़ी में। 12 नवंबर 2024 को  सोनाकुकानार, नीलावरम, मुरतोण्डा, रामपुरम, नागारास, जीरमपाल में।13 नवंबर 2024 को गादीरास, चिंगावरम, डोडपाल, मारोकी, कोर्रा, पोरदेम, गुफडी, गोंदपल्ली, गोण्डेरास में किया जाएगा ।
विकासखंड छिन्दगढ़ में 10 नवम्बर 2024 को छिन्दगढ़  गुडरा, धोबनपाल, उरमापाल,  पतिनाईकरास, रोकेल, बकुलाघाट, गंजेनार, कांजीपानी, मुर्रेपाल, पोदुम, चिपुरपाल. बिरसठपाल, राजामुण्डा, केरातोंग, पाकेला में। 11 नवंबर 2024 को कूकानार , बोदारास, बोकड़ओडर, इड़जेपाल, गोरली, पेंदलनार, अधिकारीरास, कुन्दनपाल, कुन्ना, मिचवार, पुसगुन्ना डब्बा, पेदारास, डोलेरास, टांगररास में । 12 नवंबर 2024 को तोगपाल, मारेंगा, टाहकवाडा, पेरमारास, हमीरगढ़. लेदा, जैमेर, सगुनघाट, कनकापाल, चिड़पाल, पालेम, कवराकोपा, कुमाकोलेंग, चिउरवाडा़ में।
13 नवंबर 2024ु को पुसपाल, किन्दराडा, चितलनार, कोडरीपाल, मेखावाया, तालनार, ओलेर, किकिरपाल, नेतानार, गुम्मा, कोडरीपाल-2, कवासीरास, सौउतनार में आयोजन किया जाएगा।
विकासखंड कोण्टा अंतर्गत 10 नवंबर 2024 को कोंटा, बण्डा, ढोढरा, इंजराम, मेहता, सिंगाराम, दरभागुढ़ा, एर्राबोर, मुलाकिसोली, मराईगुडा (रा), मनिकोण्टा, टेटराई, आरगटटा, मेडवाही, गगनपल्ली में , 11 नम्बर 2024 को दोरनापाल, मिसमा, दुब्बाटोटा, पुनपल्ली, सामसट्टी,बगडेगुडा, गोगुण्डा, गोरगुण्डा, नागलगुण्डा,पोलमपल्ली में।12 नवम्बर 2024 को जगरगुण्डा, कुन्देड़, सिलगेर, कोण्डासावली, तारलागुड़ा, गुमोड़ी, चिमलीपेन्टा, कामाराम, गोदपल्ली में।13 नवम्बर 2024 को मराईगुड़ा, किस्टाराम, गोलापल्ली, गंगलेर. पालाचलमा, पोटकपल्ली, करीगुडम में।14 नवम्बर 2024 को भेज्जी, कोत्ताचेरू, बुर्कलंका, रेगडगट्टा, डब्बाकोण्टा, पालामड़गू, पेंटापाड़ में।15 नवम्बर 2024 को चिंतलनार, मुकरम, केरलापेंदा, नागाराम,  एलमपल्ली, मिलमपल्ली,मोरमपल्ली, सुरपनगुडा, दुलेड़, कोर्रापाड़, चिंतागुफा, कांकेरलंका, कामाराम में आयोजन किया जाएगा।
खेल का आयोजन होने वाले मैदान विकासखण्ड सुकमा में  कबड्डी, बॉलोबॉल, खो खो, ऐथलंटिक्स., लंबी कूद. उच्ची कूद, रास्सा कसी (महिला) मिनी स्टेडियम सुकमा में, बैडमिंटन एवं कराटे इंदौर बैडमिंटन स्टेडियम में, फुटबॉल कुम्हाररास मैदान में, तावा फेक, गोला फेक, भाला फेक, तीरंदाजी हड़मा आउटडोर स्टेडियम सुकमा में आयोजन किया जाएगा।
विकासखण्ड छिन्दगढ़ में कबड्डी, बॉलीबॉल, खो-खो, ऐथलेटिक्स, लंबी कूद,   उच्ची कूद, फुटबॉल, तावा फेक, गोला फेक, भाला फेंक, तीरंदाजी., रास्सा कस्सी (महिला) मिनी स्टेडियम छिन्दगढ़ में, बैडमिटन एवं कराटे, इंडोर बैडमिटन स्टैडियम छिन्दगढ़ में आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड कोंटा में कबड्डी, बॉलीबॉल, खो-खो, ऐथलेटिक्स, लंबी कूद, उच्ची कूद, रास्सा कस्सी (महिला) मिनी स्टैडियम कोंटा में, बैडमिटन, कराटे, फुटबॉल, तावा फक, गोला फेक,  भाला फेक, तीरंदाजी कन्या शाला समीप खेल मैदान में आयोजन किया जाएगा।
बस्तर ओलंपिक, खेल प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर
जिला खेल अधिकारी श्री विरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय आयोजन में सभी खिलाडी शामिल होंगे। जिनकी पंजीयन नहीं हुआ है वे तत्काल पंजीयन कराकर भाग ले सकेगे। बस्तर ओलंपिक के माध्यम से युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा, साथ ही उन्हें प्रेरणा भी मिलेगी। इस आयोजन से बस्तर क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और नई प्रतिभाओं का उभरने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *