सुकमा, नवंबर 2024/ sns/कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार जिले के स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और शाला संचालन की स्थिति की गहन जांच की जा रही है। इसी क्रम में 9 नवंबर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर. मंडावी ने दोरनापाल और पोलमपल्ली क्षेत्रों में स्थित आश्रम शालाओं और अन्य शालाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला पोलमपल्ली में प्रधान अध्यापिका श्रीमती पुष्पलता भारती और सहायक शिक्षक श्री संतोष कुमार यादव, तथा बालक आश्रम नागाराम में श्रीमती भगवती सिंह अनुपस्थित पाए गए। इन शिक्षकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करते हुए संबंधित डी.डी.ओ. को इनके वेतन कटौती के निर्देश दिए गए हैं।
सभी शैक्षणिक संस्थानों को आगामी परख परीक्षा की तैयारी के तहत बच्चों को ओ.एम.आर. सीट का नियमित अभ्यास कराने का निर्देश भी दिया गया है।