- स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत घर-घर से कचरा संग्रहण करने पर दिया गया जोर
- जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी गांव में पानी टंकी निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
- लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें
- कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक
मोहला नवंबर 2024।/sns/ कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी मुख्यालय छोड़ने के पूर्व विधिवत अनुमति और अवकाश स्वीकृति के उपरांत ही मुख्यालय से बाहर प्रस्थान करें। उन्होंने कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिवस से अधिक दिवस की अवकाश स्वीकृति के लिए विधिवत अनुमति लेकर ही मुख्यालय से अन्यत्र प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी की तैयारी और व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले में धान खरीदी के लिए सभी मूलभूत आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लेवें। उन्होंने गिरदावरी की सही तरीके से जांच और सत्यापन करने, पंजीयन का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। किसानों के पंजीकृत खसरों का सत्यापन करने, बोये गये फसल का सत्यापन करने कहा गया है। धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक रूप से पर्याप्त मात्रा में बारदानों की व्यवस्था करने, सीमावर्ती जिले से अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने के लिए चेक पोस्ट की व्यवस्था करने, धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के लिए निगरानी दल का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। धान खरीदी केंद्रों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। धान खरीदी के दौरान किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैनर लगाने, छाया की व्यवस्था करने, पेयजल की व्यवस्था करने कहा गया है। धान खरीदी के दौरान सभी धान खरीदी केंद्रों में विशेष साफ-सफाई रखने निर्देशित किया गया है। किसानों को बेचे गये धान का भुगतान में कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखने कहा गया है। पूर्व वर्ष में जिस समिति में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई हो उस धान खरीदी केंद्र में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।