छत्तीसगढ़

सीईओ जिला पंचायत ने दिए मनरेगा के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देशमनरेगा के कार्यों की ली गई समीक्षा बैठक

कोरबा नवंबर 2024 /sns/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग ने सोमवार को जिला पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा के कार्यों में प्रगति लाते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। श्री नाग ने मनरेगा के सभी मॉड्यूल की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी मॉड्यूल में राज्य के द्वारा निर्धारित औसत से ऊपर ही रहें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के मजदूरी एवं सामग्री में 60ः40 अनुपात अनिवार्य रखा जाए, समयबद्ध मजदूरी भुगतान को प्राथमिकता दें। सीईओ ने जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता को निर्देशित किया कि मनरेगा के कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण नियमानुसार कराएं तथा सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया लंबित न रहे। उन्होंने कार्यपालन अभियंता आरईएस एवं मनरेगा एपीओ को निर्देश दिए कि जिले में लंबित 64 आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण योजनाबद्ध तरीके से समन्वय और जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मनरेगा के सभी कार्यों की नियमानुसार सिक्योर के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकृति दी जाए। सीईओ श्री नाग ने अमृत सरोवर निर्माण, आधार बेस्ड पेमेंट, फोकस वर्क, 100 दिवस का रोजगार प्रदाय, नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम आदि की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता आरईएस श्री एस. के. जोगी, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *