छत्तीसगढ़

राज्योत्सव मे धान, हर्बल गुलाल औरआधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी

सुकमा, नवंबर 2024/sns/ जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, सुकमा द्वारा स्टाल लगाया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी जैसे देशी धान की प्रजातियां स्वसहायता की महिला समूह द्वारा हर्बल गुलाल देशी सब्जियों की प्रजातियों व मानवचलित एवं इंजिनचालित छोटे यंत्रों व उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि श्री चौतराम अटामी, माननीय विधायक, दंतेवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष सुकमा श्री धनी राम बारसे, राज्य महिला आयोग सदस्य सुश्री दिपीका सोरी , श्री हुंगाराम मरकाम एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ जिले के किसानों, महिलाओं व स्कूली बच्चों द्वारा किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र ने राज्योत्सव के अवसर पर अपने स्टाल में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सुकमा जिले की 20 देशी धान की किस्में का जो विलुप्त होने के कगार पर है उनका संग्रहण कर प्रदर्शन किया गया। सुकमा जिले के आदिवासी महिला समूह की महिलाएं कृषि विज्ञान केन्द सुकमा में पालक, लाल भाजी. चुकंदर, हल्दी, संतरा, गेंदा व पलाश से हर्बल गुलाल बना रही है। हर्बल गुलाल की बाजार में मांग बढती जा रही, जिससे महिलाओं की इससे अच्छी आमदनी हो रही है इसका प्रदर्शन किया। इसके साथ ही जिले में कृषि यंत्रों की क्षेत्रीय उपयोगिता के दृष्टिगत विभिन्न नवीनतम मानवचलित एवं इंजिनचालित छोटे यत्रो व उपकरणों की प्रदर्शनी लगाया जिससे जिले के किसान काफी प्रभावित हुए।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री एच.एस. तोमर, पौध रोग विशेषज्ञ श्री राजेन्द्र प्रसाद कश्यप, कृषि अभियांत्रिकी विशेषज्ञ डॉ. परमानंद साहू, कीट विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. योगेश कुमार सिदार, चिराग परियोजना के एस.आर.एफ. श्री यामलेशवर भोयर, ज्योतिष कुमार पोटला, कट्टम रंजना, अर्जुन, बुधरा, विनोद, सुखमन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *