मुंगेली नवम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने पंजीयन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से आम लोगों को लाभान्वित करने स्वास्थ्य कर्मचारियों आर.एच.ओ, सी.एच.ओ, मितानिनों एवं आयुष्मान ऑपरेटरों द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड पंजीयन का कार्य किया जा रहा है।
जिले में 08 लाख ग्यारह हजार 641 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमें 07 लाख 09 हजार 788 हितग्राहियों का कार्ड बनाया जा चुका है, जो लक्ष्य का 88 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में 33 शासकीय एवं 06 निजी चिकित्सालयों सहित कुल 39 चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड से ईलाज की सुविधा उपलब्ध है। इन अस्पतालों में भर्ती मरीज आयुष्मान कार्ड से अपना उपचार करा सकते है। जिले में लगभग 01 लाख 19 हजार 439 हितग्राही आयुष्मान योजना का लाभ ले चुके हैं।