छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में आदिवासी समाज प्रमुखों की ली बैठक


राजनांदगांव नवम्बर 2024।/sns/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आदिवासी समाज प्रमुखों की बैठक ली। बैठक में आदिवासी समाज के पदाधिकारी तथा समाज सेवक उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अग्रवाल कहा कि शासन की विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से आदिवासी समाज के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन 13, 14 एवं 15 नवंबर 2024 को किया जाएगा। राजनांदगांव जिले में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन 15 नवंबर 2024 को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम गौरव पथ राजनांदगांव में किया जाएगा। जिसके अंतर्गत दोपहर 2 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा शाम 4 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। कलेक्टर ने समाज प्रमुखों एवं नागरिकों से कार्यक्रम में सम्मिलत होने का आग्रह किया।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री संतोष पाण्डेय द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डोंगरगांव श्री दलेश्वर साहू, विधायक खुज्जी श्री भोलाराम साहू, विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, महापौर नगर पालिक निगम राजनंदगांव श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता घासी साहू, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री विक्रांत सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनंदगांव श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव श्री सचिन बघेल, समाजसेवी श्री रमेश पटेल उपस्थित रहेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दीक्षा गुप्ता सहित आदिवासी समाज के प्रमुख तथा समाज सेवक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *