छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने क्षेत्र विकास के लिए दी सौगात, 78 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन 

उपमुख्यमंत्री ने गौरव पथ सीसी, नाली निर्माण तथा ग्राम पंचायत भवन का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन 

ग्रामीणों को बेहतर आवागमन और जल निकासी की मिलेगी सुविधा 

कवर्धा, अक्टूबर 2024/sns/ उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने दीपावली के अवसर पर ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए 78 लाख 31 हजार रुपए की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कुरुवा में गौरव पथ सीसी रोड और नाली निर्माण का कार्य लागत 16.66 लाख रुपए और ग्राम पंचायत भवन कुरुवा लागत 20 लाख रुपए का विधिवत लोकार्पण किया। नए ग्राम पंचायत के प्रारंभ होने से पंचायत के कार्यों में सहूलियत होगी। गौरव पथ सीसी रोड और नाली के निर्माण से गांव के लोगों को बेहतर आवागमन और जल निकासी की सुविधा मिलेगी। 

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने लोकार्पण करते हुए कहा कि यह विकास कार्य ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इन सुविधाओं का सही उपयोग करें और अपने आसपास के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस दौरान उन्होंने सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र साहू, श्री परदेशी पटेल सहित जनप्रतिनिधि, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

ग्राम इरिमकशा में 41लाख 65 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड और नाली निर्माण का कार्य का भूमिपूजन किया 

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्राम इरिमकशा, ग्राम पंचायत तालपुर में 41लाख 65 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड और नाली निर्माण का कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस कार्य के भूमिपूजन हो जाने से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, जो ग्रामीणों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा। इस निर्माण के पूरा होने से गांव के लोगों को जल निकासी में सुविधा मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से आग्रह किया कि वे इस विकास कार्य का समुचित उपयोग करें और अपने गांव के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *