जनदर्शन में आज कुल 79 आवेदन हुए प्राप्त
जांजगीर-चांपा नवम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की शिकायतों, मांग एवं समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील अकलतरा के ग्राम पंचायत भैंसतरा निवासी अंजली वैष्णव द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, तहसील मुख्यालय अकलतरा के श्री शंभू प्रसाद द्वारा बेजा कब्जा हटवाने, तहसील नवागढ़ के ग्राम रोगदा निवासी श्री खीखराम कश्यप द्वारा विकलांग पेंशन की राशि दिलाने, ग्राम सेमरा निवासी श्री जंतराम द्वारा नक्शा का बटाकंन एवं सीमाकंन कराने, तहसील पामगढ़ के ग्राम भवंतरा निवासी श्री लव कुमार साहू द्वारा बैटरी चलित ट्रायसायकल का सुधार कराने या नया बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 79 आवेदन प्राप्त हुए।