जांजगीर-चांपा नवंबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के दिशा-निर्देशन में आज अपर कलेक्टर श्री एस. पी. वैद्य ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। अपर कलेक्टर ने इस दौरान 5 नवंबर को जिला स्तरीय राज्योत्सव के सफल आयोजन के संबंध में विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित विभागों को सौंपे दायित्व निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने में स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, रेशम, श्रम, जनसंपर्क विभाग, पशुधन, क्रेडा, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत, सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जाने वाले स्टॉल के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को सर्वे कर अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, जनदर्शन, जन चौपाल आदि में प्राप्त शिकायतों का विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही उन्होंने रामलला दर्शन योजना, महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लंबित अनुकंपा नियुक्ति, अटल विहार योजना के लिए भूमि का चिन्हाकन करने, निराश्रित निधि योजना, जल जीवन मिशन के कार्य, डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन के प्रकरण की समीक्षा एवं लंबित कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश दिए। बैठक में ज़िला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।