मुंगेली नवम्बर 2024/sns/ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोरा को विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोरा की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिलना जिले के लिए गौरव की बात है। इसका उद्देश्य अस्पतालों की सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए आमजनता तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चन्द्र प्रभाकर ने बताया कि अमोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी, मेडिसीन कक्ष, लैब, नियमित टीकाकरण सहित सारी सुविधाएं व्यवस्थित रूप से है, जिसके तहत यह प्रमाण पत्र मिला है। विगत दिनों राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन.क्यू.ए.एस.) की टीम द्वारा किए गए मूल्यांकन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमोरा को 92.99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।