प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है – विधायक श्री राजेश मूणत
जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों की हुई रंगारंग प्रस्तुति एवं प्रदर्शनी रही आकर्षण का केन्द्र
जांजगीर-चांपा नवम्बर 2024/sns/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिला मुख्यालय के हाईस्कूल मैदान जांजगीर में भव्य एवं गरिमामय ढंग से जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का आयोजन हुआ। जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत के मुख्य आतिथ्य मे दीप प्रज्ज्वलित कर राज्योत्सव और विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आज हाईस्कूल मैदान परिसर में लोक झंकार (छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक संस्था), लोकरंजनी (लोक कला सांस्कृतिक समिति की प्रस्तुति, विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी और शालेय छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृति कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मुणत ने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 24 वर्ष पूर्ण हाने एवं 25 वें वर्ष में प्रवेश करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्यों का गठन हुआ था। छत्तीसगढ़ राज्य की अलग पहचान बनी है यह पहचान आपकी मेहनत और परिश्रम से बना है। उन्होंने कहा कि भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया। हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का हर वादा पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में छत्तीसगढ़ विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा 21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर से कर रही है। 18 लाख जरूरतमंद परिवार को हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया है। इसके साथ केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए 8 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति दी गई है। हमारे विष्णु के सुशासन की सरकार मे प्रदेश की विकास बुलंदियों को छूता हुआ देश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगा, हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे।
कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा विधायक श्री ब्यास कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बहुत गर्व की बात है कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस मना रहे है। छत्तीसगढ़ के मान सम्मान के लिए तमाम प्रदेशवासियों ने मिल जुलकर काम किया। छत्तीसगढ़ निर्माण में अहम भूमिका हमारे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के है। छत्तीसगढ़ राज्य देश में एक अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित हुआ है। जांजगीर चांपा जिला का गठन पहले 1998 में हो गया था। परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद जांजगीर-चांपा जिला हर क्षेत्र में अग्रणी हुआ है। उन्होंने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरबंश ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को हम त्यौहारों की तरह परंपरा एवं संस्कृति की तरह मानते हैं जो छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि प्रदेश वासियों के सहयोग से छत्तीसगढ़ प्रदेश तरक्की कर रहा है। उन्होंने सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अकलतरा विधायक श्री राघवेंद्र कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जांजगीर की पहचान कोसा कांसा कंचन के साथ खेती, उद्योग में भी आगे बढ़ा है। युवा छत्तीसगढ़ को नक्शा मुक्ति से मुक्त करना है ताकि छत्तीसगढ़ के युवा और आगे बढ़े। कार्यक्रम को श्री गुलाब सिंह चंदेल ने संबोधित करते हुए सभी को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
राज्योत्सव कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने छत्तीसगढ़ राज्य का हम 24 वां स्थापना दिवस सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 माह में हमनें 1 लाख 75 हजार आयुष्मान कार्ड और स्कूल में शिविर लगाकर 37 हजार 639 स्कूली छात्र-छात्राओं का विद्यालय में ही जाति प्रमाण पत्र बनाया गया है। इसी तरह इस जिले में पीमए विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 13 हजार से अधिक हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है, जो राज्य में सर्वाधिक है। श्रम विभाग में भी असंगठित श्रमिक श्रेणी अंतर्गत 33 हजार नवीन पंजीयन किये गये हैं। जिससे श्रमिक बंधु प्रसूति सहायता योजना जैसे योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। जिले में प्रधानमंत्री किसान योजना अंतर्गत 17 हजार किसानों का नवीन पंजीकरण किया गया है तथा 27 हजार किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड निर्माण किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हम अपनी लोक संस्कृति को भी सहेजने का प्रयास इस मंच के माध्यम से कर रहें है। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय लोक कलाकारों को यह मंच प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत एवं अतिथियों द्वारा विभिन्न विभाग के हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। जिसमें एसआई पुलिस भर्ती में सफलता प्राप्त करने पर रोहन कुमार व शिवानी धु्रव को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रश्मि, गौरी चौहान को जाति प्रमाण पत्र, शोभाराम देवांगन, प्रमोद देवांगन को आयुष्मान कार्ड, अजय कुमार व संजय कुमार को यूडीआईडी कार्ड, यशोदा बाई केन्वट व इनरा बाई को श्रमिक श्रम कार्ड, बांशीधर देवांगन व श्रीमती गीता कुम्हार को पीएम विश्वकर्मा कार्ड, राजकुमारी गोंड, रूकमणी साहू, देवचरण चौहान, छतराम को पीएम आवास की चाबी प्रदान किया एवं विभिन्न हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष जांजगीर-नैला श्री भगवान दास गढ़ेवाल, नगर पालिका चांपा अध्यक्ष श्री जय थावाईत, नवागढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, नगर पालिका जांजगीर-नैला उपाध्यक्ष श्री आशुतोष गोस्वामी, श्री अमर सुलतानिया, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, सहायक कलेक्टर श्री दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे सहित जिला पंचायत सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।