छत्तीसगढ़

जनजाति गौरव दिवस का आयोजन गरिमामयी ढंग से हो- कलेक्टर श्री संबित मिश्रा14 नवम्बर से होगी धान खरीदी किसानों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश


बीजापुर नवम्बर 2024/sns/  शासन के निर्देशानुसार 15 नवंबर को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया  जाएगा। जनजातीय गौरव दिवस के गरिमामय आयोजन सहित विकास कार्यो की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित चिन्हांकित गांवों में विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर वन अधिकार अधिनियम, पेसा अधिनियम, सतत् विकास लक्ष्य का पंचायत स्तर पर स्थायीकरण एवं गौरवशाली जनजातीय इतिहास के बारे में चर्चा कराने कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत धान खरीदी का शुभारंभ 14 नवम्बर को होगा। जिसके लिए जिले के समस्त धान उपार्जन केन्द्रों ने किसानों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए व्यापक तैयारी सुनिश्चित करने सभी केन्द्रों मे कांटा बाट, कम्प्यूटर, आर्द्रतामापी यंत्र, बारदाना सहित पेयजल, शौचालय एवं किसानों के लिए छाया का पर्याप्त बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।
शासन की महत्वाकांक्षी योजना न्यौता भोज का आयोजन अधिकारी स्वस्पूर्त करे, बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा करे। न्यौता भोज के लिए दिए गए निर्देशों के तहत् बच्चों के पोषण आहार में वृद्धि करने स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदाय करे, नया बस स्टैण्ड मद्देड़ मे बसों को रोके, सड़क पर कहीं भी बस खड़ा करके सवारी न ले। इस हेतु समस्त बस संचालकों को निर्देशित करे। उक्त निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए। सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने विश्व शौचालय दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए 19 नवंबर से 10 दिसम्बर तक चलने वाले अभियान के लिए हमारा शौचालय हमारा सम्मान टैग लाईन के तहत् शासन के सभी विभाग से समन्वय कर कार्य योजना बनाने की विस्तृत जानकारी दी।
वहीं क्रेडा विभाग अंतर्गत सूर्य घर मुक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश कलेक्टर ने क्रेडा विभाग को दिए। बैठक में जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण समस्त अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *