छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय अबेकस एसआईपी प्रोडीजी प्रतियोगिता 2024 में बिलासपुर की 7 वर्षीय बच्ची समायरा उभरानी ने अबेकस (level 2A)तीसरा स्थान प्राप्त कर प्रदेश ही नही देश का नाम गौरवान्वित किया है।

 

ज्ञात हो कि कोलकाता में अंतर्राष्ट्रीय अबेकस एसआईपी प्रोडीजी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन बड़ी धूम-धाम से हुआ था जहाँ 11 देशो के 6 हजार छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें बिलासपुर की समायरा उभरानी (7 वर्ष)अपनी श्रेणी में उक्त प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर देश का नाम रौशन किया है। जबकि समूचे छत्तीसगढ़ से बालिका वर्ग में (level2) मे पहला स्थान भी हासिल करने में कामयाब हुई है। नन्हे बच्चों के लिए समायरा एक मिसाल बन गई है जिसकी प्रतिभा से प्रभावित होकर दूसरे बच्चों के अंदर भी अपनी कला-कौशल का प्रदर्शन करने की प्रेरणा आयगी। समायरा की मेहनत के पीछे माता-पिता और गुरु (sip abacus Torwa)का बहुत बड़ा योगदान है जिन्होंने उसके अंदर मौजूद प्रतिभा को पहचाना और उसे आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *