छत्तीसगढ़

शहीदों की वीर गाथा भावी पीढ़ी को बताना हमारा दायित्व -कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयलकर्नल विप्लव त्रिपाठी के श्रद्धांजलि दिवस पर जिले के शहीद परिवारों का किया गया सम्मान


रायगढ़, नवम्बर 2024/sns/ शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर आज शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मेमोरियल ट्रस्ट रायगढ़ एवं जिला सैनिक कल्याण द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज आडिटोरियम में जिले के शहीद परिवारों का सम्मान कार्यक्रम आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है, एक देशवासी होने के नाते जब हम सोचते हैं कि एक शहीद परिवार क्या दुख झेल रहा होगा, तो इसकी कल्पना करना ही हमें अन्दर से झकझोर देता है। जब हम कहते है कि कोई शहीद अमर रहे तो इस तरह के कार्यक्रम शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के परिवार द्वारा उनके नाम पर आयोजित किया जाता है साथ ही जिले के शहीद परिवारों को भी शामिल करते है, और उनकी वीर गाथा को स्मरण कराते है। ऐसे कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारा दायित्व है कि यह सब हम अपनेे भावी पीढ़ी को बताए। भारतीय नागरिक होने के नाते सैन्य परिवार ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हमें युवाओं को देश सेवा देश-भक्ति के साथ सैन्य सेवाओं के लिए प्रेरित करना चाहिए। शहीद परिवार के साथ प्रशासन के साथ पूरा समाज है, आपके दुख में हमारी संवेदना है।
शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी पिता श्री सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि उनके बेटे के शहीद होने के पश्चात जिस तरह से वे असामान्य हो चुके थे लेकिन शहर के लोगों का स्नेह और संवेदना ने उन्हें ऊर्जा देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि सैन्य सेवाओं के संबध में जानकारी देने और युवाओं में रुचि जगाने के लिए हर वर्ष विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, इसी क्रम में शहीद परिवारों के सम्मान में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी प्रकार एनडीए से चयनित सैनिक स्कूल रीवा के जरूरतमंद बच्चों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने की पहल की गई है।
छ.ग. उड़ीसा सब एरिया (कोसा) से कर्नल श्री बरतवाल ने कहा कि तीन साल पूर्व जब इस घटना की जानकारी हुई तब परिवार की उस पीड़ा को हमने महसूस किया, क्योंकि हम सब एक परिवार है। हम सब उनके ऋणी रहेंगे, याद रखना होगा कि उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया है। नेता प्रतिपक्ष श्रीमती पूनम सोलंकी ने कहा कि यह श्रद्धांजलि से अधिक शौर्य दिवस कहे, हमे गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, हमें युवाओं को सैन्य सेवा में जाने और देश सेवा के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि आपको गर्व होना चाहिए कि आप ऐसे बच्चों के माता पिता है जिनके बच्चे देश के लिए बलिदान हुए है। हम सभी को गर्व के साथ श्रद्धांजलि देना चाहिए। महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें उनके शौर्य पर गर्व है। एएसपी श्री रामगोपाल करियारे ने गौरव दिवस के रूप में रेखांकित करते हुए कहा कि हमें युवाओं को सैन्य सेवाओं की जानकारी देने के साथ ही देश सेवा के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने अपने अनुभवों को भी साझा किया। इस दौरान जिले के 11 शहीद परिवारों का शाल एवं श्री फल प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पार्षद श्री सलीम निहारिया, कर्नल आशीष पाण्डेय जिला सैनिक कल्याण, जेएसपीएल से श्री संजीव चौहान, प्राचार्य कार्मेल स्कूल सिस्टर कैरल, लेफ्टीनेंट नेवी श्री मनीष पटेल, शौर्य नमन फाण्डेशन से श्री अभिषेक गौतम, शिक्षिका पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय यामनी देवांगन, चंद्रकांती साहू  सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं शहीद परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *