कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा शामिल होंगें
कवर्धा, 14 नवम्बर 2024/sns/ भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियों में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री संतोष पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा शामिल होंगें। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि आयोजन की पूरी तैयारी कर ली गई है। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का स्टॉल प्रर्दशनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही शासन द्वारा जनजातीय वर्ग के लिए संचालित किए जा रहे विभिन्न प्रकार के योजनाओं से लाभन्वित किया जाएगा।