कवर्धा, 14 नवम्बर 2024/sns/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर आकांक्षी ब्लाक बोड़ला में स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यम विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री डीएस राजपूत के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जल जीवन मिशन अभियान के महत्व और जल संरक्षण के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को जल के महत्व को समझाते हुए, इसके संरक्षण और प्रबंधन के उपायों पर चर्चा की गई।
जल जीवन मिशन के तहत हर घर में जल पहुँचाने की योजना के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया गया। यह जल उत्सव कार्यक्रम जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ, जिससे विद्यार्थियों में जल की महत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ी और जल के सही उपयोग के लिए प्रेरणा मिली। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर जल बचाने के संकल्प लिया और इसके प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने का वादा किया। कार्यक्रम का उद्देश्य जल के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और जल जीवन मिशन की योजनाओं को सफल बनाना था, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।