दुर्ग, नवम्बर 2024/sns/ राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती ’जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर 15 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे बीआईटी कॉलेज में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से जुड़कर समारोह को सम्बोधित करेंगे।
समारोह में सांसद श्री विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा जनजातीय गौरव समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री एम.डी. ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उक्त आयोजन में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, पाटन विधायक श्री भूपेश बघेल, महापौर नगर पालिका निगम दुर्ग श्री धीरज बाकलीवाल, कंडरा समाज अध्यक्ष श्री अशोक कुमार, कवंर समाज अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार जयसिंधु, हल्बा समाज अध्यक्ष श्री मंथीर खलेन्द्र विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।