छत्तीसगढ़

धान के अवैध परिवहन पर की गई जप्ती की कार्रवाई

     मोहला  नवंबर 2024/sns/ कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति के निर्देशानुसार खाद्य विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त टीम गठित कर महाराष्ट्र की सीमा से जिले में आने वाले धान परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जांच टीम द्वारा चिल्हाटी में ट्रक क्रमांक सीजी 07 8665 का आकस्मिक जांच किया गया। उक्त ट्रक ड्राइवर श्री कृपा शंकर भारती से पूछताछ किया गया। ड्राइवर द्वारा बताया गया कि ट्रक में धान प्रमोद वाय सोनकर पैडडी ग्रेन मर्चेंट अमोरी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र से 373 बोरियों में 282.60 क्विंटल कीमत 641502 रुपया का लोड किया गया था। जिसे सचदेव फूड प्रोडक्ट रायपुर श्री राकेश खंडेलवाल के यहां छोड़ गया था। छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। उक्त अवधि में अन्य राज्य से छत्तीसगढ़ में धान परिवहन के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण जांच टीम द्वारा उक्त धान को ट्रक सहित जप्त कर थाना चिल्हाटी की अभिरक्षा में रखा गया है। इस मौके पर तहसीलदार श्रीमती अनुरिमा टोप्पो, सहायक खाद्य अधिकारी संजय कौशिक, खाद्य निरीक्षक श्री विश्वनाथ बंजारे, श्री हेमंत नायक, पुलिस विभाग से श्री आजम शेख द्वारा करवाई किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *