छत्तीसगढ़

जिले में पहले दिन 6310.80 क्विंटल धान खरीदी की गई

    मोहला  नवंबर 2024/sns/ जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में सभी 27 धान उपार्जन केंद्रों में धान की खरीदी उत्साह जनक माहौल में शुरू कर लिया गया है। पहले दिन कुल 6310.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। इसमें उपार्जन केंद्र आड़ेझर में 38 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। इसी प्रकार आतरगांव में 284.40 क्विंटल, आमाटोला में 483.20 क्विंटल, औंधी में 236 क्विंटल, सरखेड़ा में 28 क्विंटल, कौड़ीकसा में 592.40 क्विंटल, खरदी में 44 क्विंटल, मुरारगोटा में 38.80 क्विंटल, गोटाटोला 208, मोहभटा 68 क्विंटल, चिल्हाटी में 174 क्विंटल, चौकी में 832 क्विंटल, छछानपाहरी में 700.40 क्विंटल, ढाढूटोला में 1530 क्विंटल, भर्रीटोला में 98.40 क्विंटल, भोजटोला में 120.80 क्विंटल, मटेवा में 48.80 क्विंटल, मानपुर में 342.80 क्विंटल, एकटकन्हार में 61.60 क्विंटल, मोहला में 326 क्विंटल, सीतागांव में 8.80 क्विंटल, पुतरगोदी कला में 24.80 क्विंटल एवं सोमाटोला में 18 क्विंटल धान की खरीदी पहले दिन की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *