छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री मिश्रा ने ली लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं क्रेडा विभाग की समीक्षा

बीजापुर 16 नवम्बर 2024/sns/ जिले में संचालित जल-जीवन मिशन योजना के चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के अध्यक्षता में मिंगाचल सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बीजापुर में जल-जीवन मिशन योजना अंतर्गत पाईप लाईन विस्तार, नल कनेक्शन, निर्माण कार्य और स्रोत निर्माण हेतु नलकूप खनन के साथ आरसीसी पानी टंकी निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा किया गया। जिले में जल-जीवन मिशन के संचालन हेतु इम्पैनल्ड टीपीआई एजेंसी तथा आईएसए एजेंसी को सौंपे गये कार्य का गुणवत्तायुक्त सम्पादन किये जाने के निर्देश दिये गये जो भी टीपीआई एजेंसी जमीनी स्तर पर कार्य नहीं कर रहे उस एजेंसियों का भुगतान रोकने तथा अनुबंध निरस्त करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने सोलर स्थापना हेतु सर्वे कार्य पूर्ण कराये जाने तथा शत प्रतिशत  FHTC रिपोर्ट ग्रामों में हर घर जल प्रमाणीकरण शीघ्र कराये जाने और जिला जल प्रयोग शाला बीजापुर को बैक्ट्रोलॉजिकल परीक्षण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री सहदेव राम नेताम, सहायक अभियंता एवं उपअभियंता, समस्त जिला समन्वयक, आईएसए एजेंसी, टीपीआई एजेंसी एवं क्रेडा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *