छत्तीसगढ़

प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन में जनजातीय समाज की अहम भूमिका-विधायक श्री चौतराम अटामी

एकलव्य आवासीय विद्यालय बिरला का भूमिपूजन

स्टॉल लगाकर दी गई योजनाओं की जानकारी

सुकमा, 15 नवंबर 2024/sns/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर आज जिले में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र परिसर में किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार राज्य के जमुई से वर्चुअली जुड़कर संबोधित किया। उन्होंने बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका और उनकी प्रेरणादायक विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान बिरसा आज भी हमारे समाज में एक आस्था के प्रतीक बने हुए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।
मुख्य अतिथि श्री चौतराम अटामी विधायक दंतेवाड़ा ने उपस्थित सभी लोगों को आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के पावन अवसर की शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज हम यहाँ जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में एकत्रित हुए हैं, जो हमारे आदिवासी समाज की महान परंपराओं, संस्कृति, और स्वाभिमान का प्रतीक है। भगवान बिरसा मुंडा, हमारे गौरवशाली इतिहास के उस नायक का नाम है, जिन्होंने न केवल अपने समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष किया, बल्कि पूरे देश को स्वतंत्रता के संघर्ष में एक नई दिशा दी। उनकी विरासत हमें सिखाती है कि अपनी जड़ों से जुड़कर, आत्म-सम्मान के साथ आगे बढ़ना ही सच्ची प्रगति है। उनके संघर्ष, उनकी वीरता, और उनकी अटूट संकल्पशक्ति ने हमें यह सिखाया कि यदि हमारा संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी कठिनाई हमें रोक नहीं सकती। उन्होंने जल, जंगल, और जमीन की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया और आदिवासी समाज के लिए एक नई जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर, उनके आदर्शों पर चलें और हमारे देश को और भी सशक्त, स्वाभिमानी और गौरवशाली बनाएं। उन्होंने कहा कि सुकमा जिला शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है इसके साथ ही शासकीय सेवाओं सहित स्वास्थ्य क्षेत्र में जिले के युवा अपनी सेवाएं देकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने उपस्थित सभी लोगों को जनजातीय जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के पावन अवसर की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए बस्तर के जनजातीय वीर-वीरांगनाओं के योगदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा समाज प्रमुखों को सम्मानित किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सहित जनप्रतिनिधियों ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभागवार विभागीय गतिविधियों के लिए लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। मुख्य अतिथि ने महिला बाल विकास, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिम जाति विकास विभाग, नगरीय प्रशासन के स्टॉल का बारी-बारी से अवलोकन किया तथा विभागीय योजनाओं से अवगत होते हुए उन्होंने पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एकलव्य आवासीय विद्यालय बिरला विकासखण्ड कोंटा का भूमिपूजन किया गया, जिससे क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित होगा। यह विद्यालय विशेष रूप से आदिवासी विद्यार्थियों के लिए खोला जाएगा, ताकि उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके और वे अपने सपनों को साकार कर सकें।
इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री जगन्नाथ साहू, श्री सोयम मुक्का, श्री हुंगाराम मरकाम, श्री अरूण सिंह भदौरिया, श्री मनोज देव, श्री सन्नू कोरसा, श्री डमरू नाग सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा समाज प्रमुख और कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र  ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री शरदचंद शुक्ला सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *