बीजापुर नवंबर 2024/sns/ जिला परियोजना कार्यालय लाईवलीहुड कॉलेज सोसयटी बीजापुर में 21 नवम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे मेहमान प्रशिक्षक हेतु साक्षात्कार (वॉक इन इंटरव्यू) का आयोजन किया गया है। जिसमें Apparel Made-Ups and Home Furnishig सेक्टरों Sewing Machine Operator सहित विभिन्न कोर्स के लिए इच्छुक आवेदक 21 नवम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे सभी दस्तावेजों के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी बीजापुर में स्वयं उपस्थित हो कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in में प्राप्त कर सकते हैं।