आमजन की सहूलियत हेतु नामांतरण प्रकरणों के नियमपूर्वक निराकरण, शहरी मुख्य सड़कों के संधारण के दिए निर्देश, पीएम जनमन अंतर्गत सड़क निर्माण की ली जानकारी
दो हितग्राहियों को सांसद ने सौंपा अनुकंपा नियुक्ति पत्र, दो दिव्यांगों को वितरित की मोटराइज्ड ट्राइसिकल
अम्बिकापुर 19 नवम्बर 2024/sns/ सांसद श्री चिंतामणि महाराज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में पहुंचे। आम जन से सीधे जुड़ने की पहल पर उन्होंने जनदर्शन में कलेक्टर श्री विलास भोसकर के साथ बैठकर आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्या से अवगत हुए और शीघ्र निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया। उन्होंने जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और निराकरण की प्रक्रिया देखी। इस दौरान उन्होंने पीएम जनमन के तहत पीवीटीजी बसाहटों को मुख्य मार्गो से जोड़ने हेतु बसाहटों में सड़क निर्माण की भी जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जनदर्शन के दौरान राजस्व विभाग से जुड़े नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि के आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए सांसद श्री चिंतामणि ने कहा कि विवादित अथवा अविवादित नामांतरण के निराकरण के दौरान ही बी 1, खसरा और नक्शा दुरुस्ती का काम सुनिश्चित हो, उसके बाद ही नामांतरण के प्रकरण को नस्तीबद्ध किया जाए। इसी तरह उन्होंने ऐसे पात्र हितग्राही जिनका दस्तावेजों के अभाव में जाति प्रमाण पत्र बनने में समस्या आ रही है, उनके जाति प्रमाण पत्र बनाने के क्रम में विशेष ग्राम सभा आयोजित किए जाने की बात कही जिससे लोगों को इस समस्या से राहत मिले। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामों में विशेष ग्राम सभा के संबंध में पूर्व सूचना कर दी जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग ग्राम सभा में उपस्थित रहें। जनदर्शन के दौरान सांसद श्री चिंतामणि ने एनएच विभाग को निर्देशित किया कि अंबिकापुर के मुख्य सड़कों की स्थिति को सुधारने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि गड्ढे भरने और समतलीकरण की कार्यवाही करना शुरू करें, केंद्र शासन से स्वीकृति उपरांत बड़े पैमाने पर सड़क संधारण के कार्य किए जाएंगे।
जनदर्शन में निजी हॉस्पिटल की हुई शिकायत, सांसद एवं कलेक्टर ने दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश
जनदर्शन में आई बकनाकला निवासी आवेदिका ने प्रसव के दौरान महिला चिकित्सक एवं निजी हॉस्पिटल द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायत की, जिससे उन्हें मानसिक एवं शारीरिक क्षति उठानी पड़ी। सांसद एवं कलेक्टर ने तत्काल इस आवेदन पर संज्ञान लिया। कलेक्टर ने सीएमएचओ को मामले की पूरी जानकारी लेकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस तरह जनदर्शन में पारिश्रमिक भुगतान, सीमांकन, बंटवारा संबंधी जमीनी मामलों के आवेदन प्रस्तुत किए गए।
दो हितग्राहियों को सांसद ने सौंपा अनुकंपा नियुक्ति पत्र, दो दिव्यांगों को वितरित की मोटराइज्ड ट्राइसिकल
सांसद श्री चिंतामणि ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दो हितग्राहियों को पंचायत विभाग के अंतर्गत सचिव पद पर अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा। लुण्ड्रा के ग्राम करदोनी निवासी स्व श्री संजय यादव के निधन उपरांत पुत्री सुश्री प्रिया यादव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लुण्ड्रा के विकल्प पर पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति सौंपी गई है। इसी तरह ग्राम राईखुर्द निवासी स्व श्री राजनाथ पैंकरा के निधन पर श्री हाकिम सिंह को ग्राम पंचायत बुलगा के पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति सौंपी गई है।
सांसद श्री चिंतामणि ने दो पात्र दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग की ओर से मोटराइज्ड ट्राइसिकल का भी वितरण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त श्री देव नारायण कश्यप सहित समस्त एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।