छत्तीसगढ़

किसानों के खसरा सत्यापन का कार्य प्राथमिकता के साथ शीघ्र करें

  • हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति में कमी पर संबंधित अधिकारी पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
  • अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणों का निराकरण यथाशीघ्र करें
  • महतारी वंदन योजना से सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया जाए मोहला 19 नवंबर 2024/sns/ कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान खरीदी की व्यापक समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार अपने-अपने अनुविभाग स्तर पर किसानों के खसरा का सत्यापन प्राथमिकता से अभिलंब करें। उन्होंने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे किसान जिन्होंने धान के बदले अन्य फसल लगाया हो, इसकी अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराए, जिससे अवैध रूप से धान की खरीदी ना हो पाए। ऐसे किसान जिनके द्वारा धान की फसल नहीं लगाया गया है और धान विक्रय करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। धान खरीदी में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अन्य राज्य या सीमावर्ती जिलों से होकर धान परिवहन पर नजर रखने के लिए सीमा पर नियमित जांच की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न शासकीय प्रयोजन के लिए भूमि आवंटन हेतु आए आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शासकीय प्रायोजन के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए भूमि आवंटन कार्य में तेजी लाने निर्देशित किया गया है। स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति, आय व निवास प्रमाण पत्र एवं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में गति लाने कहा गया है। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में प्रगति लाएं। कलेक्टर ने बैठक में महतारी वंदन योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र महिलाओं को योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से गर्भवती महिलाओं के आंकड़े की जानकारी लेते हुए कहा है कि इन महिलाओं को योजना का लाभ मिले, इस हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में सभी पात्र हितग्राहियों का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने निर्देशित किया गया है। इसके लिए समय-समय पर विशेष शिविर लगाकर लाभान्वित करने कहा गया है। कलेक्टर ने लंबित अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शीघ्र निराकरण करें। ऐसे प्रकरणों में अनावश्यक विलंब करने पर नियमानुसार संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने कहा गया है। कलेक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आम जनता से प्राप्त सभी प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि आम जनता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अधिकारी जो आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, ऐसे अधिकारी के विरुद्ध शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला श्री हेमेंन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *