छत्तीसगढ़

मुंगेली के 70 वर्षीय अजीत राम रूपवानी को मिला आयुष्मान वय वंदना कार्ड

मुंगेली 19 नवम्बर 2024/sns/ शासन के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान वय वंदना योजना अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड बनना प्रारंभ हो गया है। योजना के अंतर्गत सभी वरिष्ठ नागरिकों को 05 लाख रूपये तक की ईलॉज की सुविधा मिलेगी। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में मुंगेली के शिवाजी वार्ड के निवासी श्री अजीत राम रूपवानी को आयुष्मान वय वंदना का पहला कार्ड प्रदान किया और उन्हे बधाई दी। साथ ही उन्होंने जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को केवाईसी करा कर नया आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की।
गौरतलब है कि जिले के 70 प्लस के 36 हजार 360 वरिष्ठ नागरिको को 05 लाख तक मुफ्त ईलाज के लिए केवाईसी करा कर नया आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। केवाईसी कराने पर बुजुर्गाे का सेपरेट आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जाएगा। इस कार्ड से वे किसी भी सरकारी व इपैंनल निजी अस्पतालों में 05 लाख रूपये तक स्वयं के ईलाज करा सकेंगे। 70 प्लस आयु वर्ग कें लोग अपने आधार कार्ड से आनलाईन या किसी च्वाईस सेंटर पर पहुॅचकर आफलाईन कार्ड बनवा सकेंगे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री गिरधारी लाल यादव, श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *