रायगढ़, नवम्बर 2024/sns/ धान खरीदी प्रारंभ होने के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों के निरीक्षण पश्चात जप्त धान को मंडी अधिनियम अंतर्गत निकटतम मंडी अथवा स्थानीय पंचायत के सुपुर्द करें, उक्त बातें आज कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने समय-सीमा की बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि उक्त कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण करने के साथ ही खरीदी केंद्रों में स्टॉकिंग हेतु पर्याप्त हमाल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे अतिशीघ्र लगवाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री गोयल ने विभागीय कार्यों की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने मत्स्य विभाग में चल रहे विभागीय योजनाओं के साथ केसीसी निर्माण प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा दी गई संख्यात्मक जानकारी अपूर्ण है, उन्होंने संबंधित अधिकारी को बेहतर कार्य करने एवं प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने पीजी, सीएम पोर्टल जैसे विभिन्न शिकायत पोर्टल एवं जनदर्शन तथा जन समस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए, सभी विभागीय अधिकारियों को लंबित आवेदनों का समय-सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति अपेक्षाकृत कम है। उन्होंने बीईओ के माध्यम से आवेदन जमा करने एवं एसडीएम से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश देते हुए डीईओ को प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विकासखंड स्तर पर स्थित यूथ सेंटर में आर्मी भर्ती की कोचिंग व्यवस्था की करें।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने उद्यानिकी विभाग से पीपल के शेष पौधों की जानकारी लेते हुए पुसौर, रायगढ़ के सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि सभी पौधों का उठाव कर जनपदों के अमृत सरोवर में लगाया जाए। इसी प्रकार उन्होंने पाम आयल क्षेत्र विस्तार के संबंध में जानकारी ली। उद्यानिकी विभाग द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 37 हेक्टेयर में पाम आयल का विस्तार किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर से गोयल ने उद्यानिकी विभाग को क्षेत्र विस्तार में को बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल पीएचई विभाग को जल जीवन मिशन के सर्वे के कार्य में तेजी लाने की निर्देश दिए। साथ ही जिले में टंकी निर्माण के रुके कार्य पर नाराजगी जताते हुए कार्य विलंब पर ठेकेदारों पर कार्यवाही करने एवं कार्य में पूर्णता लाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लैलूंगा के खम्हार पाकुट प्रोजेक्ट की प्रगति की भी जानकारी। कलेक्टर श्री गोयल ने निगम आयुक्त से प्रधानमंत्री आवास की प्रगति एवं स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 सर्वे के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने महिला बाल विकास में भर्ती प्रक्रिया की संबंध में जानकारी लेने पर महिला बाल विकास द्वारा बताया गया कि वर्तमान में भर्ती प्रक्रिया जारी है।
कलेक्टर श्री गोयल सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग से छात्रावासों की निरीक्षण के संबंध में जानकारी लेते हुए उनके विस्तृत कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि विभागों के नए कार्यो को बजट में जोड़ा जाए। इस दौरान उन्होंने मिल्क रूट का निर्धारण करते हुए रूट में नेपियर लगवाने के निर्देश सीईओ जिला पंचायत को दिए। इसी प्रकार उन्होंने ऐसे मार्ग जहां विद्युत पोल व्यवस्थित नहीं है ऐसे पोल की शिफ्टिंग के संबंध में विद्युत विभाग से जानकारी लेते हुए एसडीएम को कार्य के फॉलोअप लेने के साथ ही कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के लिए बनाए कार्ययोजना के क्रियान्वयन की भी जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अग्निवीर भर्ती की तैयारियों की ली जानकारी
कलेक्टर श्री गोयल ने आगामी 4 दिसंबर से बोईरदादर स्टेडियम में होने वाले अग्निवीर भर्ती की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबध में जानकारी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दायित्वों को समय-सीमा में पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने ट्रैक, अभ्यर्थियों के रहने की व्यवस्था, वाटर, कैमरा पार्किंग, यातायात, रेट्रोफिटिंग, हेल्प डेस्क जैसे विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को समन्वय पूर्वक कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने का कार्य करें पूर्ण
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने नगर पालिकाओं एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के संबंध में नए मतदाताओं के नाम नाम जुड़वाने के संबंध में जानकारी लेते हुए आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगर पालिका स्तर पर नए मतदाताओं का नाम जोडऩे का कार्य प्राथमिकता से करें उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं होना चाहिए।