बीजापुर 21 नवंबर 2024/sns/ पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति को देख खुशी जाहिर की और विद्यार्थियों को सतत अभ्यास करने की प्रेरणा दी। कलेक्टर ने अपने विद्यार्थी जीवन से आईएएस बनने का सफर भी बच्चों को बताया ताकि उनसे प्रेरणा लेकर एक सफल व्यक्ति बन सके।
कलेक्टर ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेल, सांस्कृतिक एंव विभिन्न क्षेत्रों में उनके प्रतिभा को निखारने उनको सफल बनाने का प्रयास शिक्षा व्यवस्था में की गई है इसलिए जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते हैं उस क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें पूरी लगन और ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करने से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। एजुकेशन सिटी में स्थित नवीन भवन में नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है। जहां सर्वसुविधा उपलब्ध है। कलेक्टर ने नए भवन एवं मौजूद सुविधाओं की सराहना करते हुए बच्चों का इसका भरपूर लाभ लेने और अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एसपी डॉ0 जितेन्द्र यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार एवं उप निदेशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व श्री संदीप बल्गा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीच दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सहित उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गणित एवं भौतिक विज्ञान के प्रयोगशाला कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, कला प्रदर्शनी एवं लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के विद्यालय परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय श्री अरूण कुमार एवं विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों में अतिथियों का अभिवादन किया।