छत्तीसगढ़

जिले में चल रही 21 वीं पशु संगणना का कार्य

      जांजगीर-चांपा 21 नवम्बर 2024/sns/ भारत शासन द्वारा प्रत्येक पांच वर्षों में पशुधन, पक्षीधन की गणना कर डाटा संकलित किया जाता है, जिसके माध्यम से शासन द्वारा आर्थिक विकास हेतु योजनाएं संचालित की जाती है। उप संचालक पशु चिकित्सा एवं सेवायें ने बताया कि कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में 21 वीं पशु संगणना का कार्य 25 अक्टूबर 2024 से 28 फरवरी 2024 तक संपादित किया जा रहा है। इस हेतु प्रगणक एवं सुपरवाईजरों की ड्यूटी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की गणना हेतु लगाई गई है। प्रत्येक प्रगणक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेंगे एवं सर्वे की एंट्री एप में आनलाईन प्रविष्टि करेंगे। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जिले के समस्त पशुपालकों से 21वीं पशु संगणना कार्य में विभागीय अमले का सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *