छत्तीसगढ़

गैंदाटोला में विद्युत संबधी समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत समस्या निवारण शिविर का आयोजन


गैंदाटोला, 21 नवम्बर 2024 /sns/ छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्रामीण अंचलों में बेहतर विद्युत व्यवस्था बनाये रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबधी षिकायतों के समाधान सुनिष्चित कराने की दिषा में पहल करते हुए गैंदाटोला वितरण केन्द्र में विद्युत समस्या निवारण षिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सहायक यंत्री श्री जनक राम साहू, कनिष्ठ यंत्री सुश्री धनेश्वरी चन्द्रवंशी, श्री श्रीकांत सहित गैंदाटोला क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। ग्राम गैंदाटोला में आयोजित शिविर में उपस्थित अधिकारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के विवादित देयकों, वोल्टेज की समस्या, नये विद्युत कनेक्शन, मीटर की समस्या, ट्रांसफार्मर भार वृद्धि, विफल ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या सहित विद्युत संबधी अन्य समस्याओं का समाधान हेतु समुचित कार्यवाही की गई है। शिविर में उपस्थित जनों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, बिजली बिल हॉफ योजना, कृषक जीवन ज्योति योजना एवं मोर बिजली ऐप के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई एवं समस्त उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि मीटर रीडर द्वारा स्पॉट बिलिंग मशीन से रीडिंग दर्ज कर बिल देते समय बिल में दर्ज रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग का मिलान कर ले, यदि जारी रीडिंग बिल में अंतर हो तो तत्काल रीडर या अधिकारी को इसकी सूचना दें। मीटर रीडर या किसी अन्य व्यक्ति के प्रलोभन में आकर रीडिंग कम न लिखवायें। जो मीटर में दर्ज हो उसी रीडिंग के आधार पर बिल बनवायें। उन्होंने कहा कि घर के अन्दर स्थापित विद्युत मीटर को बाहर की ओेर लगवायें, जिससे नियमित रीडिंग हो सके। घर या प्रतिश्ठान में विद्यमान वायरिंग, उपयुक्त साईज व गुणवत्ता वाले वायर तथा आर्थिंग को अधिकृत इलेक्ट्रीशियन से चेक करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *