छत्तीसगढ़

वन रक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण

नवम्बर से 14 दिसम्बर तक
राजनांदगांव नवम्बर 2024/sns/ वन एवं जलवायु विभाग द्वारा वनरक्षक के 1484 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वनमंडल राजनांदगांव एवं खैरागढ़ वनमंडल को आबंटित 107 वनरक्षक पदों के लिए कुल 42666 अभ्यर्थियों को शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण हेतु पात्र पाया गया है। शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की कार्रवाई 25 नवम्बर 2024 से 14 दिसम्बर 2024 तक प्रतिदिन सुबह 6 बजे से मिनी स्टेडियम बजरंगपुर नवागांव (मोतीपुर से सुकुलदैहान रोड) राजनांदगांव में की जाएगी। शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण हेतु पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होने कहा गया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, अपना प्रवेश पत्र विभागीय वेबसाईट 222.द्घशह्म्द्गह्यह्ल.ष्द्द.द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोड कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *