बीजापुर नवंबर 2024/sns/ कलेक्टर श्री संबित मिश्रा के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र एवं बौद्धिक मंद बालक विशेष विद्यालय बीजापुर में आयुष अधिकारी जिला बीजापुर एवं उनके टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत संबंधित दिव्यांगों को सर्दी, खांसी, बुखार इत्यादि का दवाई वितरण किया गया। साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के प्रचार-प्रसार एवं नशा से कैसे दूर रहे, इससे होने वाले बीमारी तथा जिले में सचालित होने वाले नशामुक्त केन्द्र के बारे में अवगत कराया गया एवं बच्चों को अपने पढ़ाई-लिखाई, में ध्यान देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही आयुष विभाग के टीम, पुनर्वास केन्द्र के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं दिव्यांग बच्चों ने नशामुक्ति के लिए शपथ एवं संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री कमलेश कुमार पटेल उप संचालक समाक कल्याण, डॉ. राकेश ठाकुर जिला आयुष अधिकारी, डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, श्री दुरगैया गुरला फार्मासिस्ट, श्रीमती जयश्री दुर्गम औषाधालय सेवक, क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट श्री विल्सन मनहरे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।