अंदरूनी क्षेत्र की खिलाड़ी दूधपीते बच्चे को लेकर खेल मैदान में
बीजापुर नवंबर 2024/sns/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार बस्तर के सुदूरवर्ती, माओवाद प्रभावित क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने उनको खेल के लिए खुला मंच प्रदान करने एवं खेल के माध्यम से बस्तर में विकास को गति देने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है।
पूरे बस्तर संभाग में खिलाड़ियों का उत्साह जबरदस्त देखने को मिल रहा है बीजापुर जिला माओवाद प्रभावित जिला है यहां विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने नियद नेल्लानार जैसे महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित है इन सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीण बस्तर ओलंपिक में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
यही नही बस्तर ओलंपिक में उत्साह इतना ज्यादा है कि एक महिला खिलाड़ी भैरमगढ़ ब्लॉक के अंदरूनी क्षेत्र हल्लूर से अपनी 4 माह के दूध पीते बच्चे को लेकर मैदान में आई और बस्तर ओलंपिक के खो-खो खेल प्रतियोगिता में भाग ली। पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा एवं क्षेत्रीय विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी ने महिला खिलाड़ी के खेल के प्रति जज्बे को सलाम करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।