नेतराम साहू को धान की बिक्री के 72 घंटे के भीतर मिली राशि,मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का किया धन्यवाद
बलौदाबाजार, नवम्बर 2024/sns/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों को धान का पूरा दाम मिलने लगा है। किसान बड़ी संख्या में खुशी से अपने धान उपार्जन केंद्र में बेचने पहुंच रहे हैं। जिले के विकासखंड बलौदाबाजार के अंतर्गत ग्राम सकरी निवासी किसान श्री नेतराम साहू को धान बेचने के 72 घंटे भीतर ही खाते में पैसा जमा हो गया। जिससे उसके खुशी का ठिकाना नहीं हैं।
श्री नेतराम साहू ने बताया कि मेरे पास कुल 1.25 एकड़ जमीन है। खरीदी के पहले ही दिन 14 नवंबर 2024 को मैने सकरी सोसायटी में ही 24 क्विंटल धान बेचा और 72 घंटे के भीतर मेरे खाते में धान की राशि जमा हो गई। सोसायटी में बारदाने की अच्छी व्यवस्था है और किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा। मुख्यमंत्री जी ने हम किसानों से जो वादा किया था उसे पूरा किया है। राज्य सरकार 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जा रही है,जिससे हम किसानों को मेहनत का उचित मूल्य मिल रहा है। मुख्यमंत्री जी ने किसानों के हित में अनेकों योजनाएं चला रही हैं और जिस तत्परता से हम किसानों के समस्याओं का समाधान कर रहे है उसके लिए मैं उनका हृदय से आभारी हूं।