कृषि, खाद्य, मत्स्य, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों द्वारा आमजनों को शासकीय योजनाओं से पहुंचाया गया लाभ-
14 कृषकों को 01 करोड़ 33 लाख 43 हजार 915 रुपए भू अर्जन की मुआवजा राशि की गई वितरित
कृषक जवाहर सिंह व नारायण सिंह को मंच से जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपा गया मुआवजा राशि
राजस्व विभाग द्वारा भू अर्जन के प्रभावित 14 कृषको को 01 करोड़ 33 लाख 43 हजार 915 रुपये मुआवजा वितरित किया गया। जिसमें पुरैना के कृषक श्री जवाहर सिंह को 31,87,824 रुपए एवं मढ़वाढोढ़ा के श्री नारायण सिंह को 15,94,321 रुपए का चेक मंच से जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपा गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के तहत अनेक किसानों को मसूर, गेहूं, चना बीज का वितरण किया गया है। साथ ही धरती आभा योजना अंतर्गत 10 कृषकों को सरसों बीज एवं 02 कृषकों को मटर बीज का जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरण किया गया। मछली पालन विभाग द्वारा मत्स्याखेट हेतु बसंतपुर के महामाया स्वसहायता समूह 01 नग जाल एवं 10 हजार की राशि व फुटकर मछली विक्रय योजना के तहत 01 आईस बॉक्स एवं 06 हजार की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार मत्स्याखेट हेतु रंजना के नव दुर्गा स्वहायता समूह को 01 नग जाल एवं 10 हजार की राशि प्रदान की गई। खाद्य विभाग द्वारा 03 प्राथमिकता एवं 01 अंत्योदय राशन कार्ड हितग्राही को प्रदान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कराया गया अन्नप्राशन एवं गोद भराई –
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म कराई गई। साथ ही 05 नन्हें शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया एवं 05 कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी वितरित की गई।