06 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित’अम्बिकापुर 25 नवम्बर 2024/sns/ समग्र शिक्षा के मिशन समन्वयक ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार रानी लक्ष्मीबाई प्रशिक्षण कार्यकम अंतर्गत सरगुजा जिले के 456 शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को 30 दिवस का आत्मरक्षा प्रशिक्षण नवम्बर 2024 से जनवरी 2025 तक के मध्य प्रदान किया जाना है। बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु जुडो, कराटे, ताईक्वांडों, किक बॉक्सिग, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिये जाने के लिए सरगुजा जिले के पंजीकृत प्रशिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने इच्छुक पंजीकृत प्रशिक्षकों से 06 दिसम्बर 2024 तक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (प्रारम्भिक) कक्ष क्रमांक 64, द्वितीय तल, कम्पोजिट बिल्डिंग, कलेक्टरेट परिसर, अम्बिकापुर में कार्यालयीन समय पर जमा करने कहा है।
आवेदन का प्रारूप एवं निर्देश व अन्य जानकारी जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा (प्रारम्भिक), से प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षकों में सर्वप्रथम महिला प्रशिक्षकों को प्राथमिकता दी जावेगी। उसके पश्चात आवश्यकतानुसार पुरुष प्रशिक्षकों को अवसर दिया जावेगा। प्रशिक्षण राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार ही संचालित करना होगा। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा