छत्तीसगढ़

संविधान दिवस पर न्यायाधीशों ने छात्रों को बताया संविधान का महत्व

छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान दिवस पर शपथ दिलाई

कवर्धा नवंबर 2024/sns/ संविधान दिवस के अवसर पर कृषि महाविद्यालय में पहुंचकर न्यायाधीशों ने छात्र-छात्राओं को संविधान का महत्व बताया। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर आज प्रातः कृषि महाविद्यालय में पहुंचकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राहुल कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कु. पूजा मण्डावी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कु. वर्षा गर्डे ने छात्रों को संविधान दिवस एवं सविधान के बार में जानकारी दी।
जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने संविधान की प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान न सिर्फ हमारे अधिकारों के लिए है बल्कि संविधान हमें अपने कर्तव्यों के प्रति सचेत करते हैं। उन्होंने संविधान की मूल भावना से छात्रों को अवगत कराया तथा बाद में छात्रों को संविधान की शपथ दिलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राहुल कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को भारत के संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में संविधान दिवस मनाया जाता है। 26 नवम्बर 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था। डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के नेतृत्व में प्रारूप समिति द्वारा संविधान का निर्माण किया गया था। संविधान, देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा, उनके लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिकों के रूप में, उनके कर्तव्यों को समझने में सहायता करता है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट कवर्धा कु. पूजा मण्डावी एवं कु. वर्षा गर्डे द्वारा संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि संविधान हम सबकी एकता, समानता, और देश के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करता है। संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य हमारे अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहते हुए दूसरों के अधिकारों के हनन को रोकना भी है। संविधान हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करता है। जिला न्यायालय एडीआर भवन के सभाकक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन प्रधान न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे की अध्यक्षता में किया गया जिसमें संविधान पर अपने विचार न्यायाधीशगणों ने रखे। इस अवसर पर जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, जिला न्यायालय व प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिन्टियर्स मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *