कवर्धा नवंबर 2024 /sns/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड हेल्प लाईन श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भिक्षावृति में लिप्त बच्चो को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में किशोर न्याय बालकों के देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं लैगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के पहचान रेंस्क्यू एवं पुनर्वास, भिक्षावृति, बच्चों को नशे की लत से बचाव नशावृति, अपशिष्ट पदार्थ संग्राहक, संडक जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के बारे अम्बेडकर चौक, महामाया मंदीर, जनपद पंचायत के पास चौपाटी लोहारा नाका, बस स्टैण्ड, एकता चौक एवं कवर्धा शहर के विभिन्न स्थानो मे जाकर जन जागरूकता किया गया। कवर्धा शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर बाल श्रम निषेध के बारे में देवांगन होटल, कल्पतरु होटल, कल्पना रेस्टोरेंट के मालिक से चर्चा किया गया और बाल श्रम निषेध अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान संयुक्त टीम में चैतराम नंदा श्रम निरीक्षक, राजाराम चंद्रवंशी संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत, श्रीमती विभा बक्शी परिवीक्षा अधिकारी, श्री सुरेश साहू सामाजिक कार्यकर्ता, श्री महेश कुमार निर्मलकर परियोजना समन्वयक चाईल्ड हेल्प लाईन, रामलाल पटेल, श्रीमती शारदा निर्मलकर, आरती यादव सुपरवाईजर उपस्थित थे।