छत्तीसगढ़

डिप्टी सीएम ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विभागीय पोर्टल का किया विमोचन

मुंगेली नवम्बर 2024/sns/  उपमुख्यमंत्री श्री साव ने जिले के प्रवास के दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के नए विभागीय पोर्टल www.cguadfinance.in का विमोचन किया। शुभारंभ के अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे प्रशासन और विकास कार्यों को डिजिटल, पारदर्शी और अधिक प्रभावी बनाने में यह पोर्टल महत्वपूर्ण साबित होगा। यह पोर्टल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘डिजिटल इंडिया’ और 2047 तक विकसित भारत के विजन की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस पोर्टल को नगरीय निकायों में संचालित शासन की महत्वपूर्ण योजना तथा कार्यों की समीक्षा और मॉनिटरिंग के लिए विशेष रूप से विकसित किया गया है।

पोर्टल की विशेषताएं

      इस पोर्टल से विभाग की प्रक्रियाएं अधिक डिजिटल और पेपरलेस होंगी, जिससे संसाधनों और समय की बचत होगी। इस पोर्टल के माध्यम से विभाग एवं नगरीय निकायों की कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनेगी। इस पोर्टल के माध्यम से अधोसंरचना मद और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की मॉनिटरिंग एवं निकायों को जारी राशि की समीक्षा की जा सकेगी, जिससे कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराया जा सकेगा तथा आम नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। इस पोर्टल के माध्यम से विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा तथा उसका लाभ नागरिकों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही निकायों के आय-व्यय, प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन और राजस्व वसूली की स्थिति की जानकारी और विभाग से जुड़े कोर्ट मामलों की स्थिति और समाधान प्रक्रिया की ट्रैकिंग आदि किया जा सकेगा।

पोर्टल के लाभ

     यह पोर्टल निकायों के कार्यों की निगरानी को सरल और प्रभावी बनाएगा। पोर्टल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचे। यह पोर्टल डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देते हुए विभाग को आधुनिक तकनीकों से जोड़ता है। यह पोर्टल न केवल विभागीय कार्यों की दक्षता बढ़ाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन को एक नई दिशा देगा। यह कदम हमारे पेपरलेस प्रशासन डिजिटल सशक्तिकरण के सपने को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *