ग्रामवासियों के जीवन में आया बड़ा बदलाव, महिलाओं की तकलीफ हुई कम
कवर्धा, 27 नवंबर 2024/sns/ “हर घर तक स्वच्छ पीने का पानी पहुँचाने“ के उद्देश्य से शुरू की गई राष्ट्रीय जल जीवन मिशन योजना अब ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। इस योजना के तहत महिलाओं की तकलीफें कम हुई हैं, और उनके जीवन में नया सुकून देखने को मिल रहा है।
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत बोदा-3 के अंतर्गत आने वाला ग्राम पचराही, जो विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय की बहुलता वाला क्षेत्र है, अब जल समृद्धि का एक आदर्श उदाहरण बन चुका है। वनांचल क्षेत्र में स्थित इस गाँव में अब हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की सुविधा उपलब्ध है।
हर घर जल प्रमाणीकरण ने दी नई पहचान