छत्तीसगढ़

हर घर जल प्रमाणीकरण ने दी नई पहचान

24 अक्टूबर 2024/sns/ को पचराही में आयोजित ग्राम सभा के दौरान गाँव को “हर घर जल ग्राम“ के रूप में प्रमाणित किया गया। इस अवसर पर सरपंच, सचिव, पानी समिति और सभी ग्रामीणों ने भाग लिया। सरपंच द्वारा गाँव को “हर घर जल“ घोषित करने के बाद, ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संतोष और गर्व का अनुभव किया। इस योजना के तहत 68 लाख रुपये की लागत से इस लक्ष्य को प्राप्त किया गया। ग्राम के 72 परिवारों तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। यह पहल ग्रामीण जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आई है। पहले जहाँ महिलाओं को दूर-दराज के जल स्रोतों से पानी लाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी, अब घर पर ही स्वच्छ जल की उपलब्धता ने उनके जीवन को सरल और आरामदायक बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *