छत्तीसगढ़

पीएम आवास योजना अंतर्गत नवनियुक्त आवास मित्रों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

फील्ड में हितग्राहियों को करे प्रेरित, शीघ्र मकान बनवाकर पीएम आवास योजना से करे लाभांवित-कलेक्टर

बलौदाबाजार, नवंबर 2024/sns/कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत के सभागार में पीएम आवास योजना अंतर्गत 135 नवनियुक्त आवास मित्रों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी नवनियुक्त आवास मित्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे सरकार एवं प्रशासन की अपेक्षाओं के बारे में अवगत कराया। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा फील्ड में जाकर हितग्राहियों को शीघ्र आवास बनाने प्रेरित करें।उन्हें कोई भी तकलीफ हो तो उनका उचित समाधान के बारे में जानकारी आप सभी को बताएंगे। हितग्राहियों के जितना शीघ्र मकान बनकर तैयार होगा उतना ही वे पीएम आवास योजना लाभांवित होंगे और यही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ ही आप सभी अपने व्यवहार में शालीनता का प्रदर्शन करेंगे। किसी भी स्थिती में अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने भी पीएम आवास योजना के बारे विस्तृत जानकारी आवास मित्रो को दी है। उक्त प्रशिक्षण में उन्हें पीएम आवास की टेक्निकल जानकारी,किश्तों का आवंटन,कार्य प्रणाली,हमारा योगदान, जिला प्रशासन द्वारा तैयार मोबाईल एप्लिकेश सहितहितग्राहियों को प्रेरित करने के तरीके,नरेगा एवं एसबीएम के योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। उक्त मौके पर एपीओ नरेगा के के साहू,आवास जिला समन्वयक शैलेन्द्र भार्गव सहित सभी बीसी एवं आवास मित्र शमिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *