ग्राम कोना में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित
शिविर में 240 आवेदनों का मौके पर हुआ निराकरण
मुंगेली नवम्बर 2024/sns/ मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कोना में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और सामाग्री वितरण कर लाभान्वित किया गया। शिविर में विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित 449 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 240 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर शासन और प्रशासन की पहुंच को आमजनों तक सुनिश्चित करता है। जिला प्रशासन आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रतिबद्ध है। कलेक्टर ने ग्रामीणों द्वारा धान उपार्जन केन्द्र कोना में पेयजल उपलब्ध कराने तथा नया ट्रांसफार्मर की मांग पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं से चर्चा कर पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने और खिलाड़ियों को योजना के तहत खेल सामग्री प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसका विधिवत निराकरण किया जाएगा।