छत्तीसगढ़

जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत सरहर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

शिविर में हितग्राही मूलक सामग्रियों का किया गया वितरण

जनसमस्या निवारण शिविर में 554 आवेदन हुए प्राप्त

       जांजगीर-चांपा 28 नवम्बर 2024/sns/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की मांग एवं समस्याओं के समाधान तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ देने के लिए आज जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत सरहर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्थानीय नागरिक सहित आस-पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में माँग एवं समस्याओं से संबधित कुल 554 आवदेन प्राप्त हुए। प्राप्त सभी आवेदनों को समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इस दौरान विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू सहित अतिथियों ने अवलोकन किया और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से योजनाओं से लाभांवित किया गया।
       जन समस्या निवारण शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कहा कि शासन की योजनाएं आम नागरिक तक पहुंचे और उनका क्रियान्वयन शत प्रतिशत हो इसको लेकर जिले में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शासन द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं व जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे नवाचार कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसी प्रकार आयुष्मान, पीएम सम्मान निधि, विश्वकर्मा योजना सहित शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। इस दौरान पूर्व विधायक डॉ खिलावन ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसका सभी अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
        शिविर में कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आयुर्वेद विभाग आदि द्वारा जानकारी प्रदान की गई। शिविर में गोद भराई, बच्चों का अन्नप्राशन, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, जाति प्रमाण पत्र का वितरण, किसान किताब, स्व सहायता समूह को सी आई एफ की राशि का वितरण, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड का वितरण, पेंशन पत्रक, पी एम आवास हितग्राहियों को आवास की चाबी और नए हितग्राहियों स्वीकृत पत्र आदेश का वितरण शिविर के माध्यम से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल कुमार रावटे, एसडीएम श्री नीरनिधि नंदेहा, जनपद पंचायत सीईओ श्री कुबेर उरेती सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *