बलौदाबाजार, नवंबर 2024/sns/कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार जिले की सहकारी समितियों एवं कृषि विभाग के विकासखण्ड कार्यालयों में रबी वर्ष 2024-25 हेतु गेहूँ, रागी, चना, मटर, मसूर, सरसों एवं मूंगफली के बीजों का पर्याप्त भण्डारण किया गया है। किसानों का आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार का प्रयास निरंतर जारी है। इसी कड़ी में रबी मौसम में धान के बदले अन्य फसलों के उत्पादन के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। रबी फसलों के बीज सहकारी समितियों एवं कृषि विभाग के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। किसान भाई अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारी समितियों, कृषि विभाग एवं जिला स्तर पर उप संचालक कृषि कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है। रबी फसलों में धान के बदले अन्य फसल बोने से लाभ रबी मौसम में धान के बदले अन्य फसल बोने से किसानों को अनेक लाभ जैसे खेती की लागत में कमी, मजदूरों की कम आवश्यकता, कम पानी में अधिक रकबे की सिंचाई, रबी फसलों में कीट बिमारी का कम लगना, दलहन एवं तिलहन फसलों से अच्छी आमदनी प्राप्त होना तथा रबी मौसम में उगाये गये धान का मूल्य कम मिलने की संभावनाओं को देखते हुए किसान भाई इसका लाभ ले सकते है। विभागीय योजनाओं की मैदानी अमलों/सहकारी समितियों के माध्यम से / ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी कराकर कृषकों को योजनाओं पर रियायती दर पर बीज उपलब्ध कराने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वर्तमान में जिले की अधिनस्थ सहकारी समितियों / कृषि विभाग में गेहूँ 1497.90 क्विंटल, चना 174.24 क्विंटल, मटर 27.20 क्विंटल, मसूर 5.2 क्विटल, सरसो 41.84 किंवटल एवं मूंगफली 81.40 क्विटल बीज उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त नवीन बीज प्रक्रिया केन्द्र, छेरकापुर (पलारी) में भी विभिन्न फसलों के बीज विक्रय हेतु उपलब्ध है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमि. रायपुर द्वारा रबी वर्ष 2024-25 में अनाज, दलहन एवं तिलहन आधार एवं प्रमाणित बीजों की विक्रय दर निर्धारित किया गया है। रबी 2024-25 कृषकों को विक्रय हेतु निर्धारित प्रति क्विंटल दर (रू.) गेहूँ ऊंची समस्त किस्मे 3910,गेहूँ बौनी 10 वर्ष के अंदर 3670 एवं 10 वर्ष के बाहर 3870, चना 10 वर्ष के अंदर 8665, 10 वर्ष के बाहर 9085,मटर समस्त किस्मे 9550,मसूर समस्त किस्मे 10900, मूंग समस्त किस्मे 11500, उड़द समस्त किस्मे 12500, तिवड़ा समस्त किस्मे 6120,सरसो समस्त किस्मे 7770,अलसी समस्त किस्मे 9765,कुसुम समस्त किस्में 8760,मूंगफली समस्त किस्मे 10796 रूपये निर्धारित है। आधार बीजों की विक्रय दरें प्रमाणित बीजों की विक्रय दरों से 100/- रू. प्रति किंव.अधिक होगी। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले के किसान भाईयों को रबी फसलों हेतु शून्य प्रतिशत ब्याज पर सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण वितरण हेतु नोडल अधिकारी,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, बलौदाबाजार को निर्देशित किया गया है। जिससे किसान भाईयों रबी फसलों हेतु बीज एवं खाद का उठाव सहकारी समितियों से ऋण के माध्यम से कर सकते हैं। उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक के द्वारा जिले के किसान भाईयों से अपील किया गया है कि रबी फसलों के बीजों का उठाव सहकारी समितियों से शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण के माध्यम से करें एवं बीज निगम के माध्यम से उत्पादन कार्यक्रम में पंजीयन कराकर अधिक दर पर बीज निगम में ही अनाज, दलहन एवं तिलहन फसलों का विक्रय कर अधिक आय अर्जित कर सकते है।
संबंधित खबरें
प्रेक्षक श्रीमती जयश्री जैन ने स्ट्रांग रूम, निर्वाचन प्रशिक्षण और रेंडमाईजेशन का किया निरीक्षण
राजनांदगांव फरवरी 2025/sns/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के संचालन एवं प्रेक्षण कार्य हेतु नियुक्त प्रेक्षक आईएएस श्रीमती जयश्री जैन ने स्ट्रांग रूम, निर्वाचन प्रशिक्षण केन्द्र, रेंडमाईजेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम के व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने म्यूनिसिपल स्कूल में मतदान […]
अग्निवीर भर्ती: शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण
मुंगेली, 11 सितम्बर 2024/sns/- भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण युवाओं को शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली में जिले के 248 आवेदक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इन आवेदकों को जिला मुख्यालय में 20 सितम्बर […]
Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel today chaired the Cabinet Meeting at his residence office, where following important decisions were taken:
¬¬Cabinet Meeting(Date 8 December 2021) Cabinet has decided to distribute additional quantity of free food grains on the ration cards issued under Chhattisgarh Food and Nutrition Security Act, at par with the provisions of Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Ann Yojana. The additional expenditure of Rs 223.58 crore would be reimbursed to Chhattisgarh State Civil Supply […]