सुरक्षित परिवार नियोजन का दिया जा रहा है संदेश,प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
बलौदाबाजार, नवंबर 2024/sns/ जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की शुरुआत 21 नवंबर से हो गई है जो 4 दिसंबर तक जारी है । इस पखवाड़े के अंतर्गत समाज में पुरुष नसबंदी को प्रचार प्रसार के माध्यमों से बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है इसके साथ ही साथ जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऐसे नसबंदी के लिए शिविर का भी आयोजन हो रहा है।जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी के अनुसार पुरुष नसबन्दी पखवाड़े को दो चरणों में विभाजित किया गया है जिसमें 21 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रचार- प्रसार एवं जन जागरूकता के कार्य ग्राम एवं शहरों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हैं। इस चरण में पुरुष गर्भनिरोधक जैसे कंडोम और नसबन्दी के लिए लोगों का संवेदीकरण किया गया। इस चरण में सास-बहु सम्मेलन भी किया गया जिसमें परिवार की महिलाओं को इस बारे में जानकारी दी गई। पखवाड़े का दूसरा चरण 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक ज़ारी रहेगा जिसमें लोगों को नसबन्दी की सेवा का लाभ दिया जा रहा है। इसमें हितग्राहियों का पूर्व पंजीयन,और संक्रमण रोकने प्रोटोकाल का पालन ,स्वास्थ्य केंद्रों में कंडोम बॉक्स लगाना एवं फिक्स दिवस के आधार पर पुरुष नसबन्दी ऑपेरशन किये जा रहे हैं। मातृ और शिशु स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ शशि जायसवाल के अनुसार जिले में कुल 180 पुरूष नसबन्दी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ये ऑपेरशन डॉ एस के जायसवाल,डॉ पी एल चंदन और डॉ उमरताज़ कुरैशी द्वारा किये जा रहे हैं। जिले में गत वर्ष 219 ऐसे ऑपरेशन हुए थे जबकि इस वर्ष अप्रैल से अब तक 38 हो चुके हैं। महिला नसबन्दी से सरल पुरुष नसबंदी होती है,पुरुष नसबंदी में ऑपरेशन के बाद तुरंत पुरुष घर जा सकता है जबकि महिला को 24 घंटे रुकना पड़ता है,पुरुष नसबंदी में टांका नहीं लगता और इससे पुरुषों में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा के अनुसार इस वर्ष के पुरुष नसबंदी पखवाड़े का थीम है- “आज ही शुरुआत करें पति-पत्नी मिलकर परिवार नियोजन की बात करें”। यह नसबंदी परिवार नियोजन का एक सुरक्षित साधन है जिसके तहत शासन द्वारा 3 हज़ार की प्रोत्साहन राशि भी हितग्राही को दी जाती है। और अधिक जानकारी तथा सेवा का लाभ लेने के लिए नजदीक के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में अवश्य संपर्क करें।